बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पौधरोपण करने पहुंची जिलास्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले की जुबान फिसली गई ,उन्होंने अपने भाषण के दौरान कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के नाम को अविनाश सम्बोधित किया,यही नही जिला पंचायत सीईओ रणवीर शर्मा के नाम रणविजय शर्मा कहा , इसके अलावा मैडम अपने ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र के नाम को गोपाल कृष्ण मिंज कहकर संबोधित किया।
मुख्य समारोह में रोपे 1600 पौधे
जिले में आज हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत आज जिले के ग्राम भेलवाडीह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों ने 1600 पौधे लगाए,यही नही जिले के समस्त विकासखण्डों में आज 10 लाख पौधे लगाए गए,और तीन दिनों में 45 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है,इस दौरान वहा मौजूद समस्त लोगो ने लगाए गए पौधे को संरक्षित करने शपथ लिया।
हड़बड़ी में गड़बड़ी
राज्य स्तर पर समूचे प्रदेश में 20 जुलाई को वृक्षारोपण करने का फरमान जारी किया गया था,और इसी तारतम्य में आज आयोजित हुए,कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. डीएन मिश्रा ने किया लेकिन उनकी हड़बड़ी में गड़बड़ी हो गई वे मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों को पहचान तक नही पा रहे थे,और जनपद सीईओ से पूछ पूछ कर मंच संचालन की जिम्मेदारी का निर्वहन करते दिखे।