अम्बिकापुर। 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूरे सरगुजा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिससे जिला मुख्यालय अम्बिकापुर समेत पूरे जिले मे ल़ॉक डाउन की स्थिती बनी हुई है। जिसको लेकर लॉक डाउन के पहले दिन मंगलवार को प्रशासन औऱ पुलिस की टीम हर चौक चौहारो मे मुस्तैद नजर आई। इस दौरान शहर शहर के सभी व्यसायिक प्रतिष्ठान औऱ अन्य संस्थाए बंद रही।
लेकिन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर मे कुछ लोग बेवजह घूमते मिलने पर प्रशासन औऱ नगर निगम की टीम ने उन्हे समझाईस देकर घर वापस जाने की नसीहत दी। ऐसे मे अम्बिकापुर एसडीएम और नगर निगम आय़ुक्त अपनी टीम के साथ घडी चौक औऱ गांधी चौक मे सघन जांच करते देखे गए.. और कई लोग को रुकवा कर उन्हे घर वापस भी भेजा। इन लोगो मे कुछ शासकीय कर्मचारी तो कुछ आम लोग भी शामिल थे… हांलाकि प्रशासनिक टीम के द्वारा पकडे जाने के बाद लोग तरह तरह के बहाने बनाते पाए गए।