
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीड़ का खुशनुमा नजारा देखने को मिला, लेकिन व्यापारी को घाटा हो गया। दरअसल आज सुबह मछलियों से भरी एक वाहन मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में गाड़ी में लोड मछलियां सड़क पर बिखर गई। जिसकी जानकारी लगते हैं मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और लोग मौक़े का फायदा उठाकर मछलियां उठा कर निकलते बने।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ कम कराया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले कई लोग मछलियां पकड़ कर निकल चुके थे। कुछ लोगों ने इस दौरान का अपने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो-
#रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मछलियों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। इस दौरान भीड़ ने मौके का जमकर फायदा उठाया और सड़क पर बिखरी मछलियों को उठाकर निकलते बने।
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) January 27, 2021
@RaipurDist pic.twitter.com/cKXLcD5R6B