Breaking Newsछत्तीसगढ़ PHQ ने जारी किया 63 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश!.. By Parasnath Singh - September 28, 2019 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर..पुलिस मुख्यालय ने कल रात 63 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है..पुलिस मुख्यालय से जारी इस आदेश में 2 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का पूर्व में किये गए आदेश को संशोधित कर यथावत किया है.. देखे लिस्ट!..