Breaking : सरकारी हेलीकॉप्टर पर फोटोशूट… वाहन चालक निलंबित… इस फ़ोटो की वजह से मचा था बवाल

रायपुर। शासकीय हैंगर परिसर सुरक्षा अधिगृहित क्षेत्र है जहां किसी भी अंजान व्यक्ति का प्रवेश बिना वैध स्वीकृति के निषेध है। लेकिन वाहन चालक योगेश्वर साय द्वारा हैंगर सुरक्षा के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए 21 फ़रवरी 2021 को अनाधिकृत व्यक्तियों को हैंगर में प्रवेश कराकर, स्वेच्छाचारिता से कार्य संपादित किया गया।

जो छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के अंतर्गत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है एवं नियम-12 के अंतर्गत विधिपूर्ण एवं युक्तियुक्त आदेश की जानबूझकर अवहेलना कर कदाचरण किया गया है।

योगेश्वर साय पिता सुरेन्द्रनाथ साय निवासी न्यू सेल टैक्स कॉलोनी रायपुर छ०ग० को जारी नियुक्ति आदेश के कंडिका -05 अनुसार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा भर्ती नियम) 2012 के कंडिका-08 एवं छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (क) एवं 12 का उल्लंघन करने पर सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में योगेश्वर साय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में श्री योगेश्वर साय का मुख्यालय संचालनालय विमानन नवा रायपुर निर्धारित किया जाता है

22 feb 11 462x4706100335900495100027 1

ये है मामला-

“रायपुर में एक कपल का हेलीकॉप्टर पर कराया गया फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दे ये फोटोशूट सरकारी हेलीकॉप्टर पर पुलिस लाइन स्थित हेंगर में हुआ है।”

“जिसकी वजह से सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वायरल फोटो में जो युवक नजर आ रहा है, वह बीजेपी नेता का कोई रिश्तेदार है। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने CM की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाया है।”

img 20210222 wa0077720757176407057900