
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी नीरज वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी नीरज वर्मा पर आरोप है कि उसने एक पीड़ित से नामांतरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
नीरज वर्मा वर्तमान में चेंद्रा लालमाटी में पदस्थ है। पीड़ित पवन पांडेय, जो अम्बिकापुर का रहने वाला है, पहले ही 10 हजार रुपये की रिश्वत पटवारी को दे चुका था, लेकिन इसके बावजूद उसका काम नहीं हुआ। जब पटवारी ने दोबारा रिश्वत की रकम मांगी, तब परेशान होकर पवन पांडेय ने ACB से शिकायत की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ACB की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को उसके सहयोगी करमु राम के साथ 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
ACB की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें –