कोरिया जिले में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ!..

कोरिया। जिले में सोमवार (20 जुलाई) को हरेली के अवसर पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत पुसला के गौठान में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। हरेली के इस अवसर पर गोधन की खरीदी करते हुए पौधरोपण कर मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े द्वारा जिले भर में गोधन न्याय योजना की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
   

उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एसएन राठौर ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया की जिले में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से 02 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद प्रारम्भ की जाएगी। चिन्हित गौठानो में आकर पशुपालक अपने गाय या भैंसवंशीय पशुओं के गोबर को विक्रय कर सकेंगे।

वहीं संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार कोरिया जिले में पहुंच रहे पारसनाथ राजवाड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से सीधी मुलाकात करेंगे। इसके बाद देर शाम सूरजपुर जिला स्थित अपने गृह ग्राम बतरा हेतु प्रस्थान करंगे।

IMG 20200719 WA0086