सूरजपुर : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में रामपुर की पल्लवी ने हासिल किए 91.2 प्रतिशत अंक… बनना चाहती है डॉक्टर

सूरजपुर। सीबीएसई (CBSE) द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में सूरजपुर (Surajpur) ब्लॉक के ग्राम रामपुर (Rampur) की छात्रा ने बड़ी सफ़लता हासिल की है। इनकी सफलता से गांव सहित पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सीबीएसई बोर्ड में सफलता हासिल करने वाली छात्रा अकलंक पब्लिक स्कूल, कोटा (राजस्थान) में अध्ययनरत थी। अपनी कड़ी मेहनत और गुरुओं के मार्गदर्शन में यह सफ़लता अर्जित की है।

सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में रामपुर की मेधावी छात्रा पल्लवी जायसवाल (Pallavi Jaiswal) ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। पल्लवी रामपुर के जनरल दुकान संचालक सुरेश जायसवाल (Suresh Jaiswal) एवं गृहणी संगीत जायसवाल (Sangeeta Jaiswal) की पुत्री है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार पब्लिक स्कूल, रामनगर (Ramnagar) से हुई है। फ़िर कुछ सालों तक कार्मेल कान्वेंट स्कूल, बिश्रामपुर (Bishrampur) में अध्ययन की। फ़िर आगे की पढ़ाई के लिए अकलंक पब्लिक स्कूल कोटा (Kota) (राजस्थान) चली गयी। इन्होंने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। भविष्य में ये चिकित्सक (Doctor) बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।