
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया। लखनपुर थाना क्षेत्र के बंधा-बेंदो पानी मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बाइक से फिसले, सिर में लगी जानलेवा चोट
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित खाखा पिता सुखनंदन, निवासी पार्वतीपुर (थाना जयनगर, जिला सूरजपुर), अपने दोस्त संजय मिंज पिता बुद्धेश्वर मिंज, निवासी खांचा कूड़ा (थाना लखनपुर) के साथ बाइक से गोलेयां घुटरा से खांचा कूड़ा जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई।
हादसे में रोहित खाखा को सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संजय मिंज के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
112 टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना पर डायल 112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक रोहित खाखा के शव को लखनपुर अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया, जबकि घायल संजय मिंज को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों में शोक, पुलिस कर रही जांच
पुलिस रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपेगी। इस हादसे के बाद मृतक के गांव और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। वहीं लखनपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।