
सूरजपुर। जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक हादसा चेंद्रा चौकी क्षेत्र के पलमा गांव के पास हुआ, जब एक अनियंत्रित मालवाहक पिकअप पुल से जा टकराई।
हादसे के वक्त पिकअप में कुल 25 लोग सवार थे, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे। सभी यात्री बिलासपुर के ओडगी से लटोरी थाना क्षेत्र के भंडारपारा गांव लौट रहे थे। वे एक शादी समारोह के चौथी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घायलों को दो अस्पतालों में कराया गया भर्ती
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज भटगांव स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
ड्राइवर फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
चेंद्रा चौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों के इलाज की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।