
अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। नेशनल हाईवे क्र-43 में ग्राम विशुनपुर के पास सामने जा रही ट्रक से ओवरटेक के चक्कर मे भीषण सड़क हादसा हो गया।ओवरटेक के दौरान बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से तेज रफ्तार कार एवं बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।इस टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी समेत दो माह का बच्चा उछलकर अलग अलग दिशा में दूर जा गिरे।जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कार में चालक समेत दो युवक एवं आईटीआई की परीक्षा देने आ रही तीन छात्राएं सवार थी।इस सड़क हादसे में कार चालक समेत उसमे सवार तीन छात्राएं घायल हुई है।टक्कर के दौरान वाहन का एयरबैग खुल जाने की वजह से चालक समेत सामने बैठे युवती की जान बच गई।वाहन चालक के बताए अनुसार यह घटना बाइक चालक द्वारा ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है।
उक्त सड़क हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक-43 में ग्राम विशुनपुर चौक के पास सुबह लगभग आठ बजे की है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पेटला दमगड़ा निवासी सुनील लकड़ा आ रिझन लकड़ा 42 वर्ष अपनी पत्नी असमिता लकड़ा एवं निमोनिया से पीड़ित अपने दो माह के बच्चे के साथ घरेलू इलाज कराने ग्राम विशुनपुर जा रहा था।इसी बीच बाइक चालक सुनील विशुनपुर चौक के पास आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बतौली से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार क्र-CG15EC0892 की चपेट में आ गया।
अचानक सामने बाइक देख अर्टिगा का चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित घर की दीवार से जा भिड़ा।आमने सामने हुई जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार पति पत्नी समेत दो माह के मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।टक्कर इतना जबर्दस्त था कि मासूम बच्चे समेत पति पत्नी उछलकर अलग अलग दिशा में काफी दूर जा गिरे थे।इस घटना में कार चालक सुनील समेत सभी को मामूली चोट लगी है।टक्कर के दौरान कार का एयरबैग खुल जाने के कारण कार चालक समेत सामने बैठे सदस्य की जान बच गई।इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने माहौल को नियंत्रित करते हुए मृतकों एवं घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया।इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए बीएनएस की 106(1)के तहत अपराध दर्ज करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।वही पोस्टमार्टम के बाद मृतकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
शादी समारोह में बतौली शामिल होने गए थे कार सवार:
दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार ग्राम आमाटोली निवासी डाकेश्वर पैंकरा की बताई जा रही है।जिसे लेकर सुनील कुमार पैंकरा आ तापेंद्र पैंकरा 32 वर्ष अपने दो साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बतौली गया हुआ था।जहाँ से सुबह वापसी के दौरान बतौली चिरगा गांव की तीन छात्राएं आईटीआई की परीक्षा देने उसी कार में सवार होकर सीतापुर आ रही थी।कार को सुनील चला रहा था इसी दौरान ग्राम विशुनपुर चौक के पास यह हादसा हो गया।घटना के बाद कार में सवार उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
दो बेटियों के सिर से उठा माँ बाप का साया:-
नेशनल हाईवे पर हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में जहाँ दो बेटियों ने हमेशा के लिए अपने माँ बाप को खो दिया।वही बूढ़े माता पिता का बुढ़ापे का सहारा उनसे छीन गया।सड़क दुर्घटना में मृत सुनील अपने बूढ़े माता पिता का इकलौता बेटा था।किसान परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिवार की आजीविका खेती किसानी पर निर्भर थी।जिसके बदौलत सुनील की दो बेटियों इंदु लकड़ा 12 वर्ष एवं चंदू लकड़ा 8 वर्ष की शिक्षा दीक्षा एवं परिवार का जीवन यापन होता था।इस घटना के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है।जहाँ दो बेटियों ने अपने माता पिता को खो दिया वही बूढ़े माँ बाप हमेशा के लिए बेसहारा हो गए।