
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज नगर में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नगर के वार्ड क्रमांक 13 में एक जर्जर मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर एक 8 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता समेत दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारिश के बीच टूटी मौत की दीवार
जानकारी के अनुसार, प्रमोद रवि (40 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता देवी (34 वर्ष) और तीन बेटियों राधा (10), काजल (9) और खुशबू (8) के साथ अपने घर में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे भारी बारिश के कारण पास स्थित एक पुराने और जर्जर मकान की दीवार भरभराकर उनके घर पर गिर गई। दीवार गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जानें
धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। सभी को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 8 वर्षीय खुशबू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल चारों सदस्यों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।