
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण न्यू वैष्णवी राइस मिल की दीवार ढह गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मचा हड़कंप
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे अभी और मजदूर दबे हो सकते हैं।
पुलिस और राहत दल मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की मदद से घायलों को कटघोरा अस्पताल भेजा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
एक मजदूर का शव बरामद
पुलिस ने मलबे से एक मजदूर के शव को बाहर निकाल लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। प्रशासन जेसीबी मशीन की मदद से गिरे हुए मलबे को हटाने के प्रयास में जुटा है।
यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर बरभाटा में हुआ। स्थानीय प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।