अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी की थीम पर आयोजित है. शिविर का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक शाला टिकरापारा भवन में किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ब्लॉक के बीआरसी बलबीर गिरी तथा विशिष्ट अतिथि क्रांति रावत, लल्लन सिंह ध्रुव, राजकुमार, धीरज सिंह, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पूर्णिमा सूर्यवंशी एवं गिरिजा सिंह, ग्रामीण बैंक सलका के शाखा प्रबंधक अंबेश्वरी थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को 7 दिन तक अनुशासित रहकर प्रयोजना कार्य एवं बौद्धिक परिचर्चा में बताए गए कार्यों को पालन करने के लिए कहा.
कार्यक्रम के स्वागत की कड़ी में नववर्ष की शुभकामनाओं के संदेश के साथ सन 2020 का कैलेंडर प्रतीक चिन्ह स्वरूप दिया गया. स्वागत गीत एवं लक्ष्य गीत का गायन राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने शिविर के लिए अपनी शुभकामनाओं के साथ मार्गदर्शन दिया.
इस अवसर पर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय से फुलकेरिया मिंज, गुरु दास महंत, नरसिंह सूर्यवंशी, शिवचरण एक्का, दीपचंद एक्का, संतोष पांडे, रोहित कुमार बंजारा, घनश्याम और स्टाफ के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी मेरी बहालन धान तथा कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे तथा टेक राम टंडन के द्वारा किया गया.