आपरेशन “हील स्ट्रोम” के तहत हुई सर्चिंग..पुलिस ने ग्रामीणों को वितरित की आवश्यक सामग्रियां

सर्चिंग के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को वितरित की आवश्यक सामग्रियां..

अम्बिकापुर

संभाग के नक्सल प्रभावित बलरामपुर जिले में नक्सल गतिविधियों के सुराग मिलने के कारण एक बार फिर केन्द्रीय रिजर्व बल व पुलिस की संयुत टीम ने प्रभावित क्षेतो में सघन तलाशी अभियान किया। वही नक्सली सुगबुगाहट से सर्चिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों ने गाँव में स्वास्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया और आवश्यक उपयोग के सामान जैसे दवाइयां,साड़ी, मच्छरदानी, लूंगी, आदि ग्रामीणों को वितरित किया।

यह आपरेशन पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल रायपुर आर.बी.सिंह व बलरामपुर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशों पर किया गया। इस आप्रेसन में मुख्य रूप से मैथ्यू ए जान कमांडेंट 62 बटालियन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आपरेशन पंकज शुक्ला के साथ पुलिस पार्टी अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित चुनचुना पुन्दाग, पीपरढाबा, में लगातार चार दिनों तक आपरेशन किया। इस आपरेशन के दौरान डॉ. श्रीकांत मरकड़ सहा. कमांडेंट ने स्वास्थ शिविर के माध्यम से लगभग 500 ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण भी किया। बहरहाल पुलिस के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भयमुक्त हो कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।