फ़टाफ़ट डेस्क..प्रदेश में आज से ऑनलाइन शराब की बिक्री शुरू हो गई है..और मार्केटिंग कार्पोरेशन के द्वारा बनाई गई एप के जरिये शराब की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है..लेकिन आज सुबह से ही सर्वर पर लोड बढ़ने से यह एप क्रैश हो गया था..जिसे दोपहर तक ठीक कर लिया गया था..लेकिन सर्वर के स्लो हो जाने पर अब शराब के लिए मोबाइल पर टकटकी लगाए लोगो का गुस्सा फूट पड़ा है..और लोग अब प्ले स्टोर के CSMCL साइट पर अपना गुस्सा तरह -तरह के कमेंट्स के साथ करते नजर आ रहे है..
दरअसल आज से ऑनलाइन शराब की बुकिंग के लिए मदिरा प्रेमी काफी उत्सुक थे..लेकिन उनकी यह उत्सुकता कुछ ज्यादे देर की मेहमान नही थी..एक साथ प्रदेश भर में ऑनलाइन बुकिंग के चलते शराब बुकिंग करने वाली साइट ही क्रैश हो गई थी..हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे दोबारा शुरू कर दिया गया..मगर साइट के बेहतर संचालन का प्रयास उतना कारगर नही था..जितना कि आबकारी विभाग को उम्मीद था..साइट अब भी ठीक तरह से काम नही कर पा रहा है..जिसको लेकर अब मदिरा प्रेमियों का गुस्सा प्रदेश सरकार समेत साइट पर फुट पड़ा है..और साइट पर मदिरा प्रेमियों के कमेंट्स की बौछार हो रही है..