बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के रामानुजगंज जिला जेल प्रबन्धन पर गंभीर आरोप लग रहे है..जिसकी शिकायत भी जेल प्रशासन से लेकर कलेक्टर से की गई है..वही अब इस पूरे मामले की शिकायत की जांच स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है..इधर जिला जेल अधीक्षक वाल्मीकि ध्रुव का कहना है कि जेल प्रबंधन पर लगाये गये सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद है!..
बता दे कि बलरामपुर जिले का जिला जेल रामानुजगंज में स्थित है..और उसी रामानुजगंज जिला जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे है..जिसकी लिखित शिकायत विश्व हिन्दू महासंघ के जिला महामंत्री राजेश सिंह ने जेल प्रशासन से लेकर कलेक्टर से की गई है..शिकायत में यह जिक्र किया गया है..की जेल में बंद बंदियों से परिजनो को मिलवाने के एवज में फोन पे के माध्यम से पैसे उगाही की जाती है..इतना ही नही बंदियों से पैसे नही मिलने की स्थिति में बंदियों के आपत्तिजनक फोटो शोसल मीडिया पर वायरल कर दी जाती है..कलेक्टर से किये गए शिकायत में कुछ जेल प्रहरियों के नामो का भी उल्लेख किया गया है!..
विश्वस्त सूत्रों की माने तो जेल प्रबंधन के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन की एक टीम ने भी जिला जेल का दौरा किया था..वही जेल अधीक्षक वाल्मिकी ध्रुव का कहना है..की जेल प्रबन्धन की शिकायत तो हुई है..लेकिन वे शिकायते निराधार है, बेबुनियाद है..