पूर्व मंत्री अजय के ट्वीट पर..मंत्री प्रेमसाय का तंज..”पूछा कौन हस तै”

धमतरी. प्रदेश के पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के सीएम पर किए ट्वीट पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने पलटवार कर कहा है.. कि वो विधानसभा में बोले थे.. कि छत्तीसगढ़ में एक भी किसान का कर्जा अगर माफ होगा.. तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे देंगे और आज हज़ारों लाखों लोगों का कर्ज माफ हुआ है. लोगों के पास प्रमाण पत्र है इस बात का.. की कर्ज माफ हुआ है. उनके बातों पर क्या ख्याल करेंगे लोग. कांग्रेस जो कहती है वो करती है. वो ढोंग कर रहे हैं. जिन बातों को लेकर जो उन्होंने कभी किया ही नहीं 2100 रुपया किसानों को उपज का मूल्य देंगे. 300 रुपया बोनस देंगे. एक साल जब चुनाव रहता है ..तो बोनस दिए. बाकी समय पूछते हैं .”कौन हस तै”. उनके कथनी और करनी में बहुत अंतर है. हम सभी को राशन दे रहे हैं. APL हो चाहे BPL सबको दे रहे हैं. रमन सिंह को भी देंगे, अजय चंद्राकर को भी देंगे. लेकिन उनके जमाने मे तो 20 लाख फ़र्ज़ी राशन कार्ड था. जो गरीबो का राशन था वो पूरे खा गए.

IMG 20191006 WA0003

दरअसल रविवार को सीएम भूपेश बघेल गांधी विचार यात्रा के दौरान कुरुद आने वाले थे. और उससे एक दिन पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट सीएम को लेकर ट्वीट था. की कांग्रेस सरकार बनने के बाद अवैध कटाई, अवैध खनन, और अवैध शराब में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने यह भी ट्वीट के जरिये पूछा था कि आप खनिज संसाधन मंत्री हैं. उन्होंने सीएम से पूछा था कि धमतरी में अवैध रेत खनन किसके संरक्षण में हो रहा है.

IMG 20191006 WA0005