मंत्री लखमा के शराब दूकान खोलने के बयान पर.. पूर्व सीएम अजीत जोगी का Tweet… जानिए, क्यों कहा ‘मौका अच्छा है’

0
713
Spread the love

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने Tweet करके शराब दुकानें खुलने का विरोध किया है. अजीत जोगी ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान को गलत बताया है.

अजीत जोगी ने Tweet कर कहा है. कि दुख की बात है. कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है. कवासी लखमा जी का बयान बिल्कुल गलत है. कि जनता ऐसा चाहती है. सच्चाई तो यह है कि शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं.

पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है. मौका अच्छा है शराबबंदी करें राज्य हित सर्वोपरि है.

इसे भी पढ़ें…

प्रदेश में शराब दुकान खोलने को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान.. ‘कल होगा फ़ैसला’ …पढ़िए केंद्र सरकार की गाइडलाइन को क्या कहा…

About The Author