सुकमा..छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री का फोटो एडिट शोसल मीडिया में अपलोड करने के मामले में जिले के स्थानीय नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है..और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली पहुँच गए थे..
दरअसल आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण मण्डावी समेत दर्जनभर कांग्रेसी नेता सिटी कोतवाली पहुँचे हुए थे.. और भाजपा के प्रदेश गौरीशंकर श्रीवास पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे..यही नही कांग्रेस के नेताओ ने इस सम्बंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है..और हिन्दू रीति रिवाजों के साथ-साथ महिलाओं की आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया है..
बता दे कि हाल ही के दिनों में हिंदू रीति रिवाजों के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर करवा चौथ का पर्व मनाया था..इसी दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा की एक फोटो भी शोसल मीडिया पर अपलोड की गई थी..जिसका कांग्रेसियों ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है..
वही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं से इस सम्बंध में मिली शिकायत की जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है..