आन लाईन हुआ सोनहत थानाए पुलिस को कार्य करने में होगी आसानी

Korea2कोरिया
एडिशनल एस पी एवं एस डी ओ पी कोरिया ने किया शुभारंभ

कोरिया सोनहत से राजन पाण्डेय की रिपोर्ट

सोनहत। जिले की पुलिस को अब अपराध और अपराधियों से संबंधित काम में लिखा.पढी करने की माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। लंबे समय से जारी कवायद अब लगभग मुर्त रूप ले चुकी है कोरिया जिले में 3 थाने आन लाईन हो चुके है इसी आन लाईन करने की प्रकृया में सोनहत थाना भी शनिवार को आन लाईन हो गया सोनहत थाने में एडिशनल एस पी कोरिया किर्तन राठौर एवं एस डी ओपी कोरिया बी एन शर्मा ने सोनहत थाने में आन लाईन सेवा का शुभारंभ किया । इसी दौरान एडिशन एस पी कोरिया ने जानकारी देते हुए बताया की थाने के आन लाईन होने के बाद  एफआईआर सीधे कंप्यूटर पर लिखी जाएगी। अपराधियों के सारे रिकार्ड आनलाइन हो जाएंगे। जिले में वैसे तो 12 थाने और 3 पुलिस चैकियां हैंए लेकिन शुरुआत 3 थानोें से हो चुकी है जल्द ही शेष को थानों को भी आनलाइन किया जाना है । जैसे ही सभी थाने आन लाईन हो जाते है इसके बाद जिले की पुलिस को जिले के अपराध और अपराधियों की जानकारी के लिए अलग अलग थाना क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिले के सभी थानों का रिकार्ड ऑनलाइन किया जाना है। ऑनलाइन प्रक्रिया राज्य स्तर पर की जा रही है। हर जिले में होने वाले अपराधों को संबंधित थानों में कम्प्यूटरीकृत कर ऑनलाइन कर दिए जाने से कोई भी क्रिमनल अपना क्राइम

रिकार्ड छिपा नहीं सकेगा।

क्या है पुलिस की योजना

शहर सहित जिले के थानों एवं पुलिस चैकियों को ऑनलाइन किए जाने की योजना है। वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले अपराधिक घटनाओंए अपराधियों एवं प्रार्थियों की इंट्री संबंधित थानों में एक रजिस्टर में लिखी जाती है। ऑनलाइन योजना के तहत थानों में रजिस्टर में लिखने के बजाए ऑनलाइन कम्प्यूटर पर इंट्री की जानी है। इसके तहत संबंधित अपराध में पुलिस की भूमिकाए अपराधी पकड़ में है या फरार हैए अपराध किसने दर्ज करायाए आरोपी कौन हैए इसके पहले भी आरोपी के विरूद्घ कोई अपराध दर्ज हुआ है। इस तरह की सभी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जानी है। सोनहत थाने में आन लाईन सेवा के शुभारंभ के दौरान एडिशनल एस पी कीर्तन राठौर एस डी ओ पी बी एन शर्मा थाना प्रभारी आर पी साहू एस आई मनोज नायक ए एस आई शिवकुमार यादव आरक्षक राघवेन्द्र पुरी चेतन राजवाड़े एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।