नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों के ईलाज को लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा ने रायपुर में अस्पताल प्रबंधन को लिखा पत्र, साथ ही CM ने ट्वीट कर कहा ये..

सुकमा. सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल 16 जवानों को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है. जिसके बाद कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में डीआरजी एवं एसटीएफ के जवानों का उचित इलाज करने के संबंध में पत्र लिखा गया है.

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ, कोबरा व डीआरजी, एसटीएफ जवानों के सयुंक्त टीम के साथ मुठभेड़ नक्सलियों के साथ जारी थी. इस मुठभेड़ में कई नक्सली नेताओं को गोली लगने की बात सामने आई है. यह घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र इलाके की है. जहां मिनपा और कसलपाड़ इलाके के जंगलों में मुठभेड़ चल रहा था. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा द्वारा कि गई थी.

साथ ही इस घटना के बाद
सुकमा में हुए मुठभेड़ में घायल जवानों को लेकर सीएम ने किया ट्वीट किया जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा

मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. हमारे 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

यह 5 घंटे का लंबा ऑपरेशन था जिसमें कई नक्सली नेताओं को गोली लगी है.

img 20200322 wa00016489450292227030918
img 20200322 wa00006867257820713269577