महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में थाना पटेवा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ परिवहन एवं बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही थी इसी क्रम में ।
आज दिनाँक 17/10/2020 को वाहन चेकिंग के दौरान सरायपाली की तरफ से रायपुर की ओर जा रही सफेद रंग के मारुती सुजुकी SX4कार क्र. DL5C H 7522 को NH 53 रोड थाना के सामने पटेवा में रोककर आरोपी
(1) दीपक पाल पिता सीताराम पाल उम्र 24 साल साकिन चितवा थाना चिरुला जिला दतिया (म.प्र.) (2) हनीसिंग तालीवाल पिता संतोष सिंग तालीवाल उम्र 31 साल साकिन बिल्लीचाओ थाना शाहकोट जिला जालंधर (पंजाब) को पूछताछ की गई सन्देह होने पर कार की तलाशी ली गई
कार के पीछे सीट के निचे एवँ डीग्गी में बने चेम्बर में 40 पैकेटो में 40 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 04 लाख रूपये, नगदी रकम 2030 रूपये, 02 नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये, परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुती सुजुकी SX4 क्र.DL5C H 7522 कीमती 04 लाख रूपये जुमला कीमती 08 लाख 08 हजार 30 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही की गई।