रायपुर. प्रदेश में चल रहा है कोरोना संकट के बीच एक और बीमारी का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से लगातार पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं पिछले 10 दिनों में पीलिया पीड़ितों की संख्या 7 से बढ़कर 105 पहुंच चुकी है.
राजस्थानी के आमापारा, सड्डू, चांगोराभाटा, महामायापारा और शहीद चूड़ामणि वार्ड के साथ मोआ में भी पीलिया के मरीज मिले हैं. आमापारा के पानी में ईकोलाई क्लेब्सिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया पाए गए हैं
शहर के सभी जगहों से पानी में कीड़े मिलने की शिकायत आई है. जहां एक तरफ लोग कोरोनावायरस के संकट से परेशान हैं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें पीलिया का सामना करना पड़ रहा है.