
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..अब आंखों की समस्याओं के इलाज के लिए नगर और आसपास के लोगों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर में नेत्र रोगों के उपचार की सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया।
शुभारंभ अवसर पर विधायक टोप्पो ने कहा, “हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरों जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। नेत्र रोगियों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त किया जाएगा। इसके लिए मैं शासन स्तर पर लगातार प्रयासरत हूं।”
नेत्र रोग उपचार के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी भटकने की जरूरत
अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंखों के इलाज की सुविधा न होने के कारण लोगों को अम्बिकापुर या अन्य महानगरों में जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। यह स्थिति देखते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने नेत्र रोग उपचार शुरू करवाने की ठानी, और उनका यह प्रयास अब रंग ला चुका है।
पहले ही दिन 10 मरीजों का सफल उपचार
नेत्र रोग विभाग की शुरुआत के पहले ही दिन 10 मरीजों का सफल उपचार किया गया। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज से आई नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. रजत टोप्पो और उनकी टीम द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में निरंतर उपलब्ध रहेगी सुविधा
इस मौके पर बीएमओ डॉ. एस.एन. पैंकरा ने जानकारी दी कि, “लंबे समय से क्षेत्र के लोग नेत्ररोग इलाज के लिए परेशान थे। अब यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलना शुरू हो गई है। पहले चरण में 10 मरीजों का इलाज किया गया है और यह प्रक्रिया अब निरंतर जारी रहेगी।”
विधायक का बड़ा वादा – स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा और विस्तार
विधायक टोप्पो ने आश्वासन दिया कि भविष्य में स्वास्थ्य केंद्र में अन्य आवश्यक सुविधाएं भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि आम जनता को किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा के लिए बाहर न जाना पड़े।