रायपुर. स्कूली बच्चों के साथ-साथ अब कालेज के छात्रों के लिए भी आनलाइन क्लास की व्यवस्था की जा रही है. उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विभाग की तरफ से इसके क्रियान्वयन और मानिटरिंग के लिए 10 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. अपने आदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन की वजह से अकादमिक कलेंडर में देरी की संभावना जताते हुए वीडियो लेक्चर तैयार कराने को कहा है.
ग्रेजुएशन के सिलेबस के मुताबिक वीडियो लेक्चर तैयार किया जायेगा. इस योजना के क्रियान्वयन और मानिटरिंग के लिए अपर संचालक चंदन संजय त्रिपाठी के संयोजन में कमेटी बनाया गया है. उच्च शिक्षा विभाग का कहना है की वर्तमान स्थिति में सामाजिक दूरी की आवश्यकता को देखते हुए आगामी शिक्षा सत्र भी विलंब होने की संभावना है. अतः निर्धारित पाठ्यक्रम अनुरूप सभी अच्छाइयों का शिक्षण कार्य क्लासरूम शिक्षण पद्धति के साथ-साथ वीडियो लेक्चर के माध्यम से पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया है.