रायपुर. कोरोना सैम्पल जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी हो सकेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल काॅलेज को जांच किट और पीपीई किट आदि प्रदान कराया गया है. अभी तक कोरोना के सैम्पलों की जांच की सुविधा राज्य में केवल एम्स रायपुर में ही थी. जिसके बाद अब जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना सैंपल की जांच की का सकेगी. साथ ही जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में बेड और आई.सी.यू., वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै.
सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब तक प्रदेश में सिर्फ राजधानी में ही कोरोना सैंपल की जांच हो सकती थी जिसके कारण दूरदराज के क्षेत्रों से सैंपल पहुंचने में देरी होती थी. लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. जिससे अधिक से अधिक लोगों के सैंपल की जांच की जा सकती है.