छत्तीसगढ़ में अब नहीं सुनाई देगा पटाखों का शोर.. सरकार ने दो महीने पटाख़े फोड़ने पर लगाया बैन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सर्दियों के दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण को देखते हुए.. प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दिसंबर महीने से 31 जनवरी 2020 तक.. पटाख़े फोड़ने पर बैन लगा दिया है. अब छत्तीसगढ़ में दो महीनों तक पटाखों की गूंज सुनाई नहीं देगी..

बता दें, की कुछ दिनों बाद नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. लेकिन पटाखों पर बैन लगने के बाद प्रत्याशी अपनी जीत की ख़ुशी बिना पटाख़े जलाए मनाएंगे.. इसके साथ ही शादी समारोह और नए साल पर भी बैन का असर रहेगा!..

पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश के मुताबिक़, पराली और लकड़ी जलाने पर भी रोक लगा दी गई है..और इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है..