रायगढ. रायगढ़ जिले में सन्दिग्ध कोरोना मरीजो की तलाश और जांच अभियान में तेजी दिखाई पड़ रही है. शहर के चार मुहल्ले पूरी तरह से लाकडाउन कर दिए गए हैं. किसी भी काम के लिए मुहल्ले वासियों का भार जाना एव बाहर के लोगों का मुहल्ले में आना फिलहाल बन्द किया गया.
शहर के अतिव्यसत्तम इलाको में से एक चांदनी चौक को सील किया गया. पुलिस बल की सक्रियता बढाई गई है, वहीं मुहल्ले में घर घर जाकर स्वाथ्य जांच का काम जारी,जिले का स्वास्थ्य अमला और नगर पालिक निगम कर्मचारी कर रहे है. अब तक 3 हजार लोगों के जांच सेम्पल लिए गए है.
चाँदनी चौक के अलावा रियापारा, बाबूपारा,डिपापारा और मधुवन पारा को पूर्णत: सील किया गया है. बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल को कटघोरा से तेन्दूडीपा आये एक व्यक्ति को भी स्वास्थ्य विभाग ने बंशीवट सेंटर में क्वारेंटाईन किया है. रायगढ़ जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित कोई मरीज नही मिला है.