अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..गांव से दूर सुनसान जगह पर स्थित खेत में लावारिस हालत में पत्थरों से दबा एक नवजात शिशु मिला है।जन्म देने वाली ने उसे जन्म देने के बाद खेत मे पत्थरों के बीच दबाकर लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ गई थी।
उक्त मामला ग्राम पेटला के कोयलापानी क्षेत्र का है।जहाँ सुनसान खेत मे एक नवजात शिशु को पत्थरों से दबाकर लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ दिया था।इसी बीच शाम 5 बजे करीब वहाँ से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक नवजात शिशु को पत्थरों के बीच दबा देखा।भारी पत्थरों के बीच दबे नवजात शिशु को देख ग्रामीण हक्के बक्के रह गए।
उन्होंने तत्काल ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा को इस मामले से अवगत कराया।मामले की गंभीरता देख तिलक बेहरा ने तत्काल पुलिस को इस मामले से अवगत कराया।अवगत कराने के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुँचती।उससे पहले गाँव की महिला स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुँच गई और नवजात शिशु को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची।जहाँ शिशु केयर यूनिट में चिकित्सक की देखरेख में बच्चे का उपचार जारी है।
संभवतः यह नवजात लावारिस शिशु अवैध संबंधों की परिणीति मानी जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बदनामी के कारण नवजात शिशु को जन्म देने के बाद लावारिस हालत में खेत मे मरने के लिए छोड़ दिया गया था।पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।