सूरजपुर. खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के तहत सूरजपुर जिले में धान उपार्जन कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी बीच किसानों के बीच चल रही टोकन संबंधी आशंकाओं को दूर करते हुए जिला प्रशासन ने टोकन व्यवस्था को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है. अब कृषि भूमि के रकबे के आधार पर ही किसानों को टोकन दिए जाएंगे, जिससे खरीदी केंद्रों में भीड़ और अव्यवस्था की संभावना घटेगी तथा किसानों को निष्पक्ष अवसर मिल सकेगा.
जिला खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने बताया कि धान विक्रय के लिए अब 2 एकड़ तक खेती करने वाले किसानों को एक ही टोकन में पूरा धान बेचने की अनुमति मिलेगी. 2 एकड़ से ज्यादा और 10 एकड़ तक भूमि वाले किसानों के लिए 2 टोकन और 10 एकड़ से अधिक भूमि रखने वाले किसानों के लिए 3 टोकन स्वीकृत किए जाएंगे. किसान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ‘टोकन तुहर हाथ’ मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकेंगे. ऐप डाउनलोड कर कुछ सरल स्टेप में टोकन जनरेट किया जा सकता है, जिसके बाद निर्धारित तिथि व समय पर धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर बिक्री की जा सकेगी.
प्रशासन ने टोकन वितरण में 70:30 अनुपात तय किया है, जिसमें 70 प्रतिशत टोकन मोबाइल ऐप के जरिए और 30 प्रतिशत टोकन सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध होंगे. जो किसान मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाते, वे अपनी समिति में जाकर ऑनलाइन टोकन जनरेट करवा सकते हैं. कलेक्टर एस. जयवर्धन ने किसानों से अपील की है कि बिना किसी भ्रम के निर्धारित व्यवस्था का पालन करते हुए समय पर टोकन प्राप्त करें और धान विक्रय प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें, ताकि खरीदी प्रणाली सुगम एवं पारदर्शी बनी रहे.
इसे भी पढ़ें –
Surajpur News: अवैध धान भंडारण पर प्रशासन का शिकंजा, 18 बोरी जब्त
