नक्सलियों ने लगाया था कुकर बम.. सहीं मौके पर BSF और पुलिस की टीम ने किया डिफ्यूज..

0
486
Spread the love

कांकेर. कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना प्रतापपुर के महला BSF कैम्प के एरिया अन्तर्गत ग्राम मूसरघाट में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत एवं हानि पहुचाने के उद्देश्य से 05 KG का कूकर बम लगाया गया था. जिसे मौके पर सतर्कता बरतते हुए BSF एवं जिला पुलिस काँकेर की टीम ने डिफ्यूज कर नष्ट कर दिया गया.

दरअसल कोयलीबेड़ा क्षेत्र के प्रतापपुर के बीएसएफ कैंप के एरिया में नक्सलियों ने जवानों को बम से उड़ाने के उद्देश्य से एक 5 किलो का कुकर बम लगाया था. जिसे बीएसएफ एवं कांकेर जिला पुलिस की टीम ने सही मौके पर डिफ्यूज कर दिया. इस प्रकार से फिर एक बार नक्सलियों की मनसूबे को पुलिस बल द्वारा असफल किया गया. यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.

img 20200416 wa00202925076401958583592

About The Author