नक्सलियों की कायराना हरक़त, IED ब्लास्ट के बाद जवानों पर की फायरिंग, दो जवान शहीद

दंतेवाड़ा. प्रदेश में नक्सली वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन नक्सली कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के पुष्पाल-घोटियामोड़ के समीप नक्सलियों ने आईईडी प्रेशर बम विस्फोट कर दिया. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.. जिसमें छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के दो जवान शहीद हो गए. जबकि सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया है.

जानकारी के अनुसार घटना मारडूम थाना क्षेत्र की है. जहां सीआरपीएफ के जवानों को रोड ओपनिंग के लिए भेजा गया था. जवान जगदलपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मारडूम क्षेत्र के पुष्पाल-घोटियामोड़ के पास पहुंचे ही थे.. तभी नक्सलियों ने प्रेशर बम विस्फोट कर दिया और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

जिसकी चपेट में आकर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के दो जवान उपेन्द्र सिंह और देवेन्द्र सिंह शहीद हो गए.. जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. जवानों के द्वारा भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की गई. जिसे हावी होता देख नक्सली भाग खड़े हुए.