
अम्बिकापुर। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान सरगुजा के तत्वावधान में पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग, रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट बीएड कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति, यातायात नियम और व्यक्तित्व विकास के विषय में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन चठिरमा में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत बौद्धिक परिचर्चा के रूप में संपन्न हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस और नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा लगातार समाज के विभिन्न वर्गों को नशामुक्ति, यातायात सुरक्षा और साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में उप निरीक्षक अभय तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में तथा नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के संयोजक एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी, अंबिकापुर के सह निर्देशक मंगल पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि उप निरीक्षक अभय तिवारी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं से जुड़े आंकड़ों की जानकारी सरल और रोचक अंदाज में दी, वहीं विशिष्ट अतिथि मंगल पाण्डेय ने नशे की लत, नशे के विभिन्न उत्पादों, नशे की आदत लगने के कारणों और उससे होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए व्यक्तित्व विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी समझाई गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण कुमार दुबे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जयमाला सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत चठिरमा की सरपंच सोनिया पण्डो तथा जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सभापति विजय व्यापारी का सराहनीय योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें –
Ambikapur News: गौ तस्करी के खिलाफ एक्शन, 13 मवेशी और पिकअप वाहन जप्त




