राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
सषक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता आवष्यक  

अम्बिकापुर

सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देष्य से आयोजित इस कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधी कार्यो को उत्कृष्टतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरगुजा संभाग के आयुक्त श्री टी.सी. महावर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विष्व में भारत की पहचान एक सषक्त लोकतंत्र के रूप में है। उन्होंने कहा कि जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा शासन लोकतंत्र की महत्वपूर्ण विषेषता है। उन्होंने नवमतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्षता एवं निर्भीकतापूर्वक मतदान के अधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही कम राष्ट्रों में 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मत देने का अधिकार प्राप्त है। भारत में 18 वर्ष की उम्र में के युवाओं को देष के विकास के लिए योग्य उम्मीदवारों को मत देने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने नवमतदाताओं से कहा कि बिना लालच, दबाव अथवा प्रलोभन के मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र को सषक्त करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि स्थानांतरण की स्थिति में पुराने मतदाता पहचान पत्र को जमा कर स्थानांतरित स्थान पर नवीन मतदाता पहचान पत्र बनवायें, ताकि स्थानांतरित स्थान पर भी मताधिकार का उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि उत्कृष्टतापूर्वक निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारियों के साथ ही साथ अब कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.नायक ने भी मतदाताओं को जागरूक रहकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया।