
सूरजपुर। जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। भटगांव से विश्रामपुर की ओर जा रहे दो युवक लक्ष्मीपुर गांव के पास स्थित संकरी पुलिया पर उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिर पड़े और ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे में विक्की राजवाड़े पिता खुलेश्वर राजवाड़े, निवासी कमलापुर (अरसोता), ट्रेलर के नीचे आ गया। ट्रेलर का चक्का सिर पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक शिवमंगल राजवाड़े पिता कन्हैया राजवाड़े, निवासी ग्राम खर्रा (ओडगी), गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अम्बिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भटगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रेलर और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कराई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।




