रायपुर-धमतरी
राहुल गांधी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कांग्रेसी एक बड़े हादसे का शिकार बन गये। पुतला जला रहे कांग्रेस नेता के पीछे आग लग गई। वो तो शुक्र था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आनन-फानन में जो पुलिसवाला मोदी के पुतले पर पानी डालने आया था वो कांग्रेसी नेता के ऊपर लगी आग पर पानी डालने लग गया…लेकिन तब तक पैंट और पिछला हिस्सा दोनों जल चुका था।
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में विरोध जता रहे राहुल गांधी की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिलास्तर पर नरेंद्र मोदी के पुतला दहन का निर्देश दिया था। धमतरी जिले में भी कांग्रेसी प्रधानमंत्री का पुतला जला रहे थे। जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी मोदी के पुतले में आग लगाने के बाद उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे…। इस दौरान उन्हें ध्यान ही नहीं रहा.. पुतले की आग उनकी पेंट में लग गयी है। फिर क्या था मोदी का पुतला जला हो या ना जला हो… मोहन जी की पेंट जरूर धू-धू कर जलने लगी। खुद की पेंट में लगी आग को देख मोहन जी घबराये….इधर-उधर भागने लगे।इधर अब इधर-उधर भागे तो आग की लपटें और भी उपर उठने लगी…। आनन-फानन में एक पुलिसकर्मी ने दिमाग लगाया और जो बाल्टी से भरा पानी वो पुतले में लगी आग को बुझाने के लिए लाया था.. उसी पानी से उसने मोहन लालवानी की पेंट में लगी आग को बुझाया। इधर कांग्रेसी नेता को लगी आग पर बीजेपी पूरे दिन चुटकी लेती रही। बीजेपी बोली…वो तो शुक्र है कि पुलिसवाले के पास पानी था.. अगर ना होता तो…..