नरेन्द्र मोदी ने कहा मै कल्लुरी को पहले से जानता हूं

रायपुर प्रवास के दौरान आईजी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत

रायपुर

सोलहवे राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत अवसर पर राज्योत्सव सभास्थल नया रायपुर मे सर्वप्रथम स्वागत का अवसर बस्तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्लुरी को प्राप्त हुआ ! जब सभास्थल पर गाड़ी से उतरते ही श्री मोदी के स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ तो मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने स्वागत करने वालों की क़तार मे सबसे पहले खड़े श्री कल्लुरी का परिचय जब पीएम श्री मोदी से करवाया तब स्वयं प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुएे यह कहा कि “मै  इनको पहले से जानता हुँ” जब मै चुनाव प्रचार के दौरान सरगुजा जाता था तो यही मुझे रिसीव्ह किया करते थे ! यह कहते हुए श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ प्रवास की पुरानी यादें ताज़ा की ! इस पर आईजी श्री कल्लुरी  ने भी कहा कि हम आने वाले चुनाव से पुर्व बस्तर से नक्सलवाद का ख़ात्मा कर देंगे ! इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य सरकार नक्सल समस्या को लेकर बेहद गंभीर है और बहुत जल्द इस समस्या को समूल नष्ट करने कृत संकल्पित है !

ज्ञात हो कि इससे पुर्व 31 अक्टूबर 2016 की रात 11:30 बजे प्रमुख सचिव गृह बीवीआर सुब्रह्मण्यम  (IAS) द्वारा दुरभाष से नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने वालों की सुची मे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से स्वयं का नाम जुड़ने की सुचना प्राप्त होते ही 12:00 बजे रात जगदलपुर से रवाना होकर रात भर सफ़र करते कल्लुरी समय पर रायपुर पहुँचे थे !!

इसे भी पढ़िए और देखिये जलती कार का वीडियो 

https://fatafatnews.com/after-gathering-in-the-capital-of-his-burning-car-dhun-dhun-view-video/