नारायणपुर… जिले के इरपानार के जंगलों में सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की कम्पनी नम्बर 6 से मुठभेड़ हो गई..यह मुठभेड़ लगभग 2 घण्टो तक चली..वही पुलिस का दावा है की.. इस पुलिस नक्सली मुठभेड़ में लगभग 4 से 5 नक्सली मारे गए है…
दरसल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों के बन्द के आव्हान के बाद पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान को तेज करते हुए..बरसात के दिनों में भी दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की ओर कूच करते हुए डीआरजी और एसटीएफ की टीमें सर्चिंग पर निकले थे..इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी की इरपानार के जंगलों में नक्सली बैठक ले रहे है..जिस पर तत्परता दिखाते हुए डीआरजी और एसटीएफ की टीमों ने इरपानार के जंगल मे नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाई गई थी..तथा इस बीच नक्सलियों का सामना सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल के जवानों से हुई थी..और जंगल की आड़ लेते हुए नक्सली भागने में सफल हो गए थे..
वही नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी टीआर पैकरा ने बताया कि उक्त पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस को जंगल मे नक्सलियों के खून के धब्बे मीले है..जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सली मारे गए होंगे…
पुलिस ने इरपनार के जंगलों से 1 नग प्रेशर कुकर बम..1 बंडल विद्युत वायर.. एके 47,303 इंसास..315 बोर बंदूक के खाली खोखे..पिठ्ठू बैग..नक्सली वर्दी समेत दैनिक उप्योग की सामग्रियों को जप्त किया है…