Breaking : छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या.. ज़मीन विवाद में दिया वारदात को अंजाम… आरोपी फरार

बलरामपुर : जमीन विवाद किस हद तक जा सकता है इसका उदाहरण बलरामपुर में देखने को मिला है। यहां जमीन विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। वहीं आरोपी मौक़े से फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक़ घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के टूरीडीह की है। जहां की निवासी 50 वर्षीय जनक दुलारी पति बद्दू तिर्की सोमवार शाम खेत मे पेड़ काटने गयी थी। लेकिन रात हो जाने पर भी वापस नहीं लौटी। जिससे परिजन ढूंढने निकले तो खेत मे महिला की लाश मिली।

picsart 01 19 106583870937339262119

जिसकी सूचना देर रात पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद टीआई बलरामपुर सुरेंद्र ऊके दलबल समेत मौके पर पहुँचे थे। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव भी है मौके पर पहुँचे थे।

बताया जा रहा है आरोपी नग्गू राम मृतिका महिला का जेठ है। जो जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पता-तलाश जारी है।

picsart 01 19 101707722004540382770