मुंगेली। ऋचा जोगी जाति मामले का आज अहम दिन है। जाति प्रमाणपत्र मामले में आज सुनवाई होनी है। छानबीन समिति के समक्ष ऋचा जोगी या उनके प्रतिनिधि को पेश होना होगा।
दरअसल ऋचा जोगी मामले की अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय छानबीन समिति जांच कर रही है। जिसकी कलेक्ट्रेट में सुनवाई होगी। जवाब नही आने पर एकपक्षीय कार्रवाई की संभावना है।
बता दें कि ऋचा रुपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र जारी होने के बाद से बवाल मचा है। जाति प्रमाण पत्र मुंगेली से जारी हुआ है। मामले की जांच छानबीन समिति कर रही है।