जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तीन आरक्षकों के साथ मिलकर कर रहा था शराब तश्करी.. पुलिस ने योजना बनाकर दी दबिश.. आरक्षकों को निलंबित करने का आदेश..

0
1620
Spread the love

मुंगेली. मध्यप्रदेश से कांग्रेस नेत्री मायारानी सिंह के पुत्र एवं मुंगेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा मुंगेली जिले के तीन आरक्षकों के साथ अंग्रेजी शराब की तश्करी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शराब मध्यप्रदेश से मुंगेली जिले के लोरमी लायी जा रही थी.

पुलिस को मिली जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी लोरमी क़ादिर खान व खुड़िया प्रभारी चिंतामणि मालाकार ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बीहड़ ग्राम औरापानी रास्ते मे मौहामचा के समीप रात 10 बजे नाकेबंदी की. जिसके बाद कुछ ही देर में बोलेरो क्रमांक CG 28 J 3073 को रोक पड़ताल की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिला.

राहुल सिंह के साथ मुंगेली जिले के 3 आरक्षक मौजूद थे. इस वाहन में कुल पांच लोग मौजूद थे. वाहन चालक राजेंद्र साहू को भी हिरासत में ले लिया गया है. वहीं मुंगेली जिले के ही फास्टरपुर थाना में पदस्थ कांस्टेबल लोकेश सिंह राजपूत व राजेंद्र यादव फरार हो गए. खुड़िया पुलिस द्वारा जप्त शराब जिसमे 6 पेटी रॉयल स्टेज,1 पेटी गोआ(50 पाव) कुल 52 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है.

इस मामले में खुड़िया पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 188,34(1) का 2 व 59 क के तहत अजमानतीय धाराओं में अपराध पंजीबद्घ किया है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण में शामिल तीनों आरक्षक को मुंगेली एसपी द्वारा निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

img 20200416 1418415975316381580216197 scaled

About The Author