
कोंडागांव/रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रशंसित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने एक बार फिर सामाजिक समरसता और आर्थिक सहारा दोनों का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड स्थित मड़ी प्रांगण में सोमवार को आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हुए इस कार्यक्रम में नवविवाहितों को आशीर्वाद देने प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गरीब परिवारों के सपनों को दे रहा पंख ये आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री एवं कोंडागांव जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, “राज्य सरकार बेटियों को बोझ नहीं, बल्कि गर्व मानती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इसी सोच का सशक्त उदाहरण है, जिससे हजारों गरीब परिवारों को राहत मिली है।”
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल और ‘सुशासन तिहार’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का मंच है।
“अब बेटियों की शादी कोई चिंता नहीं” – लता उसेंडी
बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने कहा, “पहले गरीब परिवार बेटियों की शादी को लेकर चिंतित रहते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बिना कर्ज लिए बेटियों की शादी संभव हो रही है। यह योजना वास्तव में बेटियों के लिए आशीर्वाद बनकर आई है।”
पूर्व विधायक सेवकराम नेताम ने भी नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विवाह प्रमाण पत्र और आर्थिक सहायता से सजी शुरुआत
कार्यक्रम के अंत में सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और 35 हजार रुपये का चेक (कन्या के नाम से) प्रदान किया गया। यह राशि नवविवाहित जीवन की नई शुरुआत के लिए सहारा बनेगी। विवाह समारोह गायत्री समाज के विद्वानों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ।
उत्सव जैसा माहौल, परिजनों की भागीदारी से बनी खास बात
समारोह में शामिल नवविवाहित जोड़ों के परिजनों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पारंपरिक पहनावे, सांस्कृतिक गरिमा और आत्मीय माहौल ने इसे एक यादगार दिन बना दिया।
प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी
इस भव्य आयोजन में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसपी वाय. अक्षय कुमार, जिला पंचायत सदस्य रदमा बघेल, भगवती नेताम, जनपद अध्यक्ष जुगबती पोयाम, सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।