मतरिंगा क्षेत्रवासियो के लिए वरदान साबित हुई धनवार-मतरिंगा सड़क

अम्बिकापुर

जिला मुख्यालय सरगुजा से करीब 80 किलो मीटर दूर उदयपुर जनपद पंचायत के सुदूर ग्राम मतरिंगा, सितकालो एवं केदमा आदि पहुॅचविहीन ग्रामों के लोगों को पहले, जनपद पंचायत और जिला मुख्यालय पहुॅचने के लिए 44 किलो मीटर पैदल चलने मे काफी दिक्तों का सामना करना पड़ता था। अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिलासपुर धनवार सड़क से मतरिंगा तक 44.50 किलो मीटर लम्बी सड़क बन जाने से इस क्षेत्र के करीब 12 हजार जनसंख्या को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद पंचायत की यह सबसे लम्बी 44.50 किलो मीटर की सड़क है। वर्ष 2007-08 में बिलासपुर धनवार सड़क से मतरिंगा तक 44.50 किलो मीटर सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किया गया था। इस सड़क का निर्माण कार्य 30 जून 2014 को पूर्ण किया गया। इस सड़क की 8 लिंक रोड़ उपकारापारा, महेशपुर, लक्ष्मणगढ़, मानपुर, विछलघाटी, कुमदेवा, भकुरमा एवं मरैया जिनकी लंबाई 29.00 किलो मीटर पूर्ण किया गया है। यहां पहले पगडंडी मार्ग थी जिससे ग्रामवासियों को 44.50 किलो मीटर पैदल चलने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क के पूर्ण होने से पहुॅचविहीन बसाहटंे-मतरिंगा, सितकालो, केदमा, कुदर बसवार, मरेया, जजगी, कुंडेली के ग्रामवासिंयो हेतु आवगमन की सुविधा प्राप्त हुई, जो ग्रामवासियों के लिये वरदान साबित हुई है। उक्त सड़क बन जाने से 999 से 500 की जनसंख्या के बीच वाली 02 बसाहटें तथा 499 से 250 की जनसंख्या के बीच वाली 03 बसाहटों को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है जिससे इस कुल 11789 जनसंख्या लाभान्वित हुई है।
मतरिंगा क्षेत्र के लोग इस सड़क के बन जाने से बहुत खुश है। वहां के निवासियों ने बताया है कि पहले किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे इलाज कराने हेतु चिकित्सालय उदयपुर या अम्बिकापुर ले जाने में सड़क नहीं होने के कारण बड़ी परेशानी होती थी। अब मतरिंगा से बिलासपुर धनवार तक सड़क बन जाने से यह क्षेत्र मुख्य सड़क से जुड गया है। अब हमें जनपद पंचायत मुख्यालय और जिला मुख्यालय आने जाने में सुविधा हो रही है। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल आने जाने और कृषि उपज को मंडी तक ले जाने मे भी सुविधा हो रही है।