
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के रजपुरी कला स्थित कस्तूरबा गांधी मोहल्ला में शुक्रवार की रात दहशत में रहा। यहां एक उग्र बंदर ने पूरे मोहल्ले में आतंक मचाते हुए राहगीरों और स्थानीय निवासियों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदर ने मोहल्ले में इधर-उधर दौड़ते हुए कई लोगों को काट लिया। रातभर लोग अपने घरों में दुबके रहे और डर के साए में वक्त बिताया। पीड़ितों में पुरुष और महिलाएं शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वे बंदर को पकड़ने में असफल रहे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह बंदर पिछले कुछ दिनों से इधर-उधर दिखाई दे रहा था, लेकिन शुक्रवार रात को उसने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया।
स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से जल्द से जल्द इस बंदर को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।