मोहला-मानपुर. छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी निवासी वकील दारा साहू अपने साथी के साथ राजनांदगांव से अंबागढ़ चौकी वापस लौट रहे थे। लौटते समय उन्हें झपकी आ गई और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दारा साहू की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि देर रात वकील दारा साहू अपने साथी ढाल सिंह साहू के साथ राजनांदगांव से अंबागढ़ वापस लौट रहे थे। इस दौरान डोंगरगांव बगदाई नदी के पहले उन्हें झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बाबुल के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी के भीतर वे दो घंटे तक फंसे रहे काफी मशक्कत के बाद उन्हें गाड़ी से निकाला गया और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दारा साहू की मौत हो गई वहीं दूसरे घायल को मामूली चोटें आई हैं।