जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के द्वारा विधानसभा में जिले में स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी मांगी गई जिसमें वर्ष 2020 से दिसंबर 2023 तक कौन-कौन सी सिंचाई परियोजना जलाशय निर्माण एनीकट निर्माण स्टाप डेम निर्माण एवं लाइनिंग कार्य के लिए स्वीकृत राशियों की वर्षवार, कार्यवार जानकारी मांगी गई है। सवाल के जवाब में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जवाब दिया की जांजगीर चांपा जिले में वर्ष 2020 से दिसंबर 23 तक एक जलाशय निर्माण के लिए 127.95 लाख रुपए 6 एनीकट निर्माण के लिए 2553.85 लाख रुपए, 8 स्टाप डेम निर्माण के लिए 1653.05 लाख रुपए तथा 28 लाइनिंग कार्य के लिए 6213.94 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्य स्वीकृति के लिए प्रावधानित राशि की जानकारी, घरों में नल कनेक्शन की जानकारी मांगी गई जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने बताया कि जलजीवन मिशन अंतर्गत जिलों को सीधे राशि जारी नही होती अपितु कार्यों के भुगतान हेतु आहरण की सीमा जारी होती है। उन्होंने ग्राम वार योजना वार स्वीकृत कार्यों की जानकारी प्रदान की है। माननीय मंत्री ने प्रश्न के जवाब में बताया कि निर्धारित मापदंड एवं नियम विरुद्ध कार्य स्वीकृत करने की 01 एवं कार्यों में अनियमित की 16 एवं भ्रष्टाचार की 01 शिकायतें प्राप्त हुई हैं प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी प्रदान की है