
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में सौंदर्यीकरण एवं सीसी रोड निर्माण के लिए साल भर पहले जारी रकम के बाद भी काम अधूरा पड़ा हुआ है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने आधे-अधूरे कामों पर असंतोष जाहिर करते हुए अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि, नगर पंचायत द्वारा 2020-21 में 38.93 लाख की लागत से झोर तालाब सौंदर्यीकरण एवं 14.89 लाख की लागत से मालिपारा से कॉलेज पहुँच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण किया जाना था। इसके लिए बकायदे निविदा जारी की गई और टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकता के बाद ठेकेदार द्वारा काम शुरू कराया गया। सौंदर्यीकरण कार्य के तहत नगर पंचायत का झोर तालाब को चौपाटी की तर्ज पर विकसित करने का प्लान था। ताकि नगरवासी अपने परिवार संग यहाँ आकर सुकून के साथ कुछ पल यहाँ बिता सके। इसके लिए ठेकेदार को बकायदा 17 लाख रुपये जारी भी कर दिया गया।
नगर पंचायत द्वारा राशि जारी करने के बाद झोर तालाब में सौंदर्यीकरण का काम बड़ी तेजी से शुरू किया गया। लेकिन कुछ दिनों बाद काम मे ढिलाई होती चली गई और काम बंद हो गया। नगर पंचायत भी आधे-अधूरे एवं बंद पड़े काम को शुरू कराने को लेकर गंभीरता नही दिखाई। जिसकी वजह से झोर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कराए गए आधे अधूरे काम भी प्रभावित हो गए है। तालाब किनारे फुटपाथ पर बिछाए गए पेवर ब्लॉक भी बंद पड़े काम की वजह से उखड़ने लगे है।
नगर पंचायत द्वारा झोर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने जब मौके पर विधायक रामकुमार टोप्पो पहुँचे। तब वहाँ की जर्जर हालत देख वो काफी नाखुश नजर आए। उन्होंने काम की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए शीघ्रता से इस काम को शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक ने 14.89 लाख की लागत से मालिपारा से कॉलेज तक बनने वाली सीसी रोड का भी निरीक्षण किया। इस काम के लिए नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार को पूर्व में 6 लाख की राशि भुगतान किया जा चुका है। इसके बाद भी ये काम आज तक अधूरा पड़ा हुआ है।
विधायक ने बारिश से पूर्व सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कही है। ताकि बारिश के दिनों में इस रास्ते पर होने वाले कीचड़ की परेशानी से लोगो को छुटकारा मिल सके। इसके अलावा विधायक रामकुमार टोप्पो ने निर्माणाधीन अटल परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने समय सीमा में अटल परिसर निर्माण पूर्ण कराने की बात कही। इस संबंध में विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार है। जहाँ विकास कार्यों में अनियमितता लापरवाही एवं शिथिलता का कोई स्थान नही है। हम जनता से किया वादा पूरा करने कृत संकल्पित है। मोदी की गारंटी के तहत जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे।