MLA Coaching Center: छत्तीसगढ़ में युवाओं का भविष्य संवार रहे MLA, फ्री कोचिंग ने बदली गांव के युवक की तकदीर, CISF में हुआ चयन

MLA Coaching Center

MLA Coaching Center, Ramkumar Toppo, CISF Selection, Satyendra Kumar Paikra, Surguja, Chhattisgarh, Sitapur MLA: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एमएलए कोचिंग सेंटर के जरिए विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देकर उनका भविष्य संवारने का सपना धीरे धीरे पूरा होने लगा है। कोचिंग सेंटर से निःशुल्क कोचिंग पाकर युवा अब अपना भविष्य गढ़ने लगे है। उनका सपना अब साकार होने लगा है।

ऐसा ही एक युवा ग्राम देवगढ़ निवासी सत्येंद्र कुमार पैंकरा है। किसान पिता मुन्ना राम एवं गृहणी मानकी बाई का पुत्र सत्येंद्र भविष्य में कुछ बनने का सपना लेकर एमएलए कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया था। जहाँ वो निःशुल्क कोचिंग के जरिये प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था। इस दौरान वो सुबन 6 से 9 बजे तक विधायक द्वारा दिया जाने वाला फिजिकल ट्रेनिंग में भी जाया करता था।

जहां एक सैनिक की तरह युवक एवं युवतियों को पूर्व सैनिक रह चुके विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ सेना में जाने का सपना संजोये सत्येंद्र को फिजिकल ट्रेंनिग से काफी लाभ मिला। बीएससी गणित से स्नातक की पढ़ाई करने वाले सत्येंद्र ने सीआईएसएफ में जवानो की भर्ती प्रक्रिया के दौरान जवान बनने के लिए आवेदन दिया था। जहां पहली बार में ही उसका चयन सीआईएसएफ के एसएससी जीडी के पद पर हो गया।

इस सफलता से सत्येंद्र एवं उसके किसान पिता एवं माता काफी खुश है। सीआईएसएफ में चयन होने पर सत्येंद्र कुमार पैंकरा ने इसका श्रेय एमएलए कोचिंग सेंटर के संचालक विधायक रामकुमार टोप्पो, मार्गदर्शक एसडीएम रवि राही समेत सभी शिक्षकों के दिया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं का भविष्य संवारने को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा संचालित एमएलए कोचिंग सेंटर हर उस युवा के लिए एक वरदान है। जो ये चाहता है कि वो आगे चलकर एक बड़ा मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने एमएमए कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करें। भविष्य में आपको सफलता मिलना निश्चित है।

(सीतापुर से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट)