जशपुर
बगीचा कैलाश गुफा मार्ग पर मैनी नदी रपटा में बोलेरो सवार 13 यात्री नदी के तेज बहाव में बोलेरो वाहन समेत बाह गए। जिनमें 7 लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं वहीँ 6 यात्री अब भी लापता हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपन साय अपनी माँ के अस्थि विसर्जन के लिए पुरे परिवार के साथ बगीचा सामरबार स्थित कैलाश गुफा आया हुआ था।जहाँ से अस्थि विसर्जन के बाद वापसी के समय दोपहर साढ़े तीन बजे वे बोलेरो वाहन में मैनी नदी रपटा पहुंचे जहाँ पानी का बहाव अधिक था।बोलेरो में चालक समेत 13 यात्री सवार थे।सुपन व अन्य लोगो ने चालक शाहरुख खान को वाहन पार करने से मना किया पर उस चालक ने उनकी बात न मानते हुए नदी के तेज बहाव में गाड़ी चला दी।नदी के बीच जाते ही गाड़ी धीरे धीरे लहरों से टकराकर अपने जगह से खिसकने लगी और कुछ ही पल में बोलेरो नदी के तेज बहाव में समा गयी।
सुपन,अमल साय ने हिम्मत करके वाहन की खिड़की खोली और बाहर आ गए साथ ही अन्य 4 लोगों को भी उन्होंने बाहर निकाला।चालक बाहर निकलकर भाग गया।पानी के तेज बहाव के कारण अन्य 6 लोगो को निकाला नहीं जा सका और वे बह गए।फिलहाल बोलेरो वाहन समेत 6 लोग अब भी लापता हैं।
स्थानीय प्रशासन को सुचना मिलते ही एसडीएम,तहसीलदार,एसडीओपी व थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच गए।जहाँ उन्होंने बाहर निकले यात्रियों की समुचित व्यवस्था बनाते हुए उनके इलाज के लिए पहल की।वहीँ पुलिस प्रशाशन लापता लोगो की खोज में लगी हुई है।
पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में रोश
इस बड़ी घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।वहीं इतने वर्षो बाद भी सुप्रसिद्ध कैलाश गुफा मार्ग पर मैनी नदी में पुल न बनने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया की हमेशा इस रपटे में पानी का भराव रहता है जिसे पार कर कैलाश गुफा पंहुचा जाता है।इस प्रकार की घटना होने से लोगों में भय का माहौल है।प्रशाशन के द्वारा पुल के लिए उच्चस्तरीय प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने की बात कही गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की गाड़ी से बाहर निकलकर आने वालों में सरदार राम पिता आनंद राम उम्र 50 साल निवासी बटुराबहार थाना पत्थलगांव,सुपन साय पिता रूपंन साय उम्र 40 साल निवासी बटुराबहार थाना पत्थलगांव,पुष्पा सिंह पिता लखन सिंह उम्र 25 साल निवासी सुबरा कटंगखार,दिलीप साय पिता ठाकुर राम उम्र 50 साल निवासी बटुराबहार,राधिका पिता सुपन साय उम्र 23 साल निवासी बटुराबहार,शाहरुख़ खान निवासी घरजियाबथान हैं।जिन्होंने साहस का परिचय देते हुए बोलेरो की खिड़की से बाहर निकल गए।
वही बोलेरो वाहन में सवार अन्य 6 यात्री नदी के तेज धार में बाह गए।जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता यात्रियों में ननकुंवर पिता गजाधर उम्र 45 साल निवासी पोतरा लैलूंगा जिला रायगढ़,परमेश्वर पिता गजाधर उम्र 22 साल निवासी पोतरा लैलूंगा,रायमुनि पिता विक्रम उम्र 38 साल निवासी खाईर अम्बा लैलूंगा,रजनी पिता सुपन साय उम्र 18 साल निवासी बटुराबहार,उषा पिता जपन साय उम्र 10 साल निवासी बटुराबहार व राजेंद्र पिता अम्बर साय उम्र 35 साल निवासी बटुराबहार हैं।जिन्हें तलाश किया जा रहा है।